लड़की के साथ डांस करते हुए पादरी का आपत्तिजनक वीडियो
पॉपुलर तमिल एक्टर और स्टंट मास्टर कनाल कन्नन को तमिलनाडु के नागरकोइल में साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाल कन्नन ने सोशल मीडिया पर पादरी का किसी लड़की के साथ डांस करते हुए आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया था।
इसके बाद कन्याकुमारी जिले के DMK लीडर और IT विभाग के सदस्य ऑस्टिन बेनेट ने एक्टर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में एक्टर को पुलिस थाने बुलाकर उनसे पूछताछ भी की गई। कन्याकुमारी के नागरकोइल साइबर क्राइम सेल ने एक्टर कनाल कन्नन के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। स्टंट मास्टर कनाल कन्नन ने सोशल मीडिया पर पादरी का लड़की की कमर में हाथ डालकर डांस करते हुए आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया था। एक्टर ने ट्वीट करते हुए ये भी लिखा था कि विदेशी धर्मों की वास्तविक स्तिथि यही है। उन्होंने तमिल में लिखा था कि कनवर्टेड हिंदुओं को इसके बारे में सोचना चाहिए और पश्चाताप करना चाहिए।