इंदौर आ गई है चड्ढी-बनियान डकैत गैंग

इंदौर के धार रोड पर चड्डी-बनियान गैंग ने एक दिन पहले एक साथ आधा दर्जन स्थानों को निशाना बनाया है। बदमाश सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हुए हैं। बदमाशों ने फाउंडेशन और हाई लिंक सिटी सहित कई इलाकों में वारदात को अंजाम दिया। शुरुआत में पुलिस इस तरह की वारदात से इनकार करती रही लेकिन इलाके के सीसीटीवी में चड्डी-बनियान गैंग का मूवमेंट मिलने के बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया।
बदमाशों ने यहां घुसकर पहले सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाया। गार्ड को कुर्सी पर बैठाकर उसे धमकाकर पूछताछ करते रहे। इसके बाद गार्ड को उठाकर बारी-बारी करीब चार कमरों में ले गए।बदमाशों के अंदर घुसने और गार्ड को बंधक बनाने के फुटेज भी सामने आए हैं। दरवाजे की आवाज आने के चलते फाउंडेशन में सो रहे लोगो की नींद खुली। इसके बाद बदमाश यहां से फरार हो गए। सभी बदमाश चड्डी-बनियान में थे।