बिना डिग्री बन गया वकील
यह कहानी ऐसे वकील की है कि जो बिना वकालत किए ही वकील बन गया और कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगा। आत्मविश्वास ऐसा कि आरोपियों के केस भी लड़कर जमानत करा दी। सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन इंदौर जिला कोर्ट में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल वह अपने ही नाम के सागर के वकील की सनद को यहां यूज कर रहा था। जिनकी सनद यूज की गई, उन्हें भी नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो रहा है। फर्जी वकील की पोल खुली तो वे भी चौंक गए। सागर वाले वकील राजेश राय का कहना है कि एमजी रोड थाना पुलिस के द्वारा इस संबंध में सूचना दी गई है, उनका फोन आया था कि आपकी सनद को यहां यूज किया जा रहा है। इसका खुलासा हुआ है विजय अंचेरा की पड़ताल में। वे याचिकाकर्ता हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0