OMG की साध्वी का ग्लैम लुक
‘ना कजरे की धार, ना मोतियों के हार..’. ये गाना तो आपने खूब सुना होगा. आज भी यह गान लोगों को लुभाता है. 1994 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहरा’ का यह गाना सुपरहिट रहा था. क्या आपको इस गाने की एक्ट्रेस याद है? ये गाने में अपनी खूबसूरती से सभी को लुभाने वाली सुनील शेट्टी की ये हीरोइन अब काफी बदल चुकी हैं. इन्हें एकबारगी देखकर आप पहचान नहीं सकते कि ये वही ‘मोहरा गर्ल’ हैं.
पूनम झावर को ‘मोहरा’ के बाद फिल्म ‘ओह माय गॉड’ से पहचान मिली थी. अक्षय कुमार की ‘ओमजी’ में वे साध्वी के रूप में नजर आई थीं और मिथुन चक्रवर्ती के साथ इन्होंने स्क्रीन शेयर की थी. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट 11 अगस्त को रिलीज हो रहा है. फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार है. वहीं, परेश रावल की जगह इस बार पंकज त्रिपाठी हैं.