शिवराज ने किया बहनों को 3000 देने का वादा
CM शिवराज सिंह ने एक बार फिर प्रदेश की बहनों को याद दिलाया है कि आगे चलकर लाडली बहना योजना कि किस्त में बढ़ोतरी होगी, जो 3000 रुपए प्रति माह तक जाएगी. उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आए.
इस पर एक कमेंट आया- माननीय मुख्यमंत्री जी आप इधर बहनों को दे रहे हो और इधर जिया जिओ को उधर रहे हो. जिस तरह गैस की टंकी ₹1200 में मिल रही है, जिस तरह बिजली का बिल ₹2000 से कम का नहीं आ रहा है, 200 यूनिट तक हाफ किया जाए और गैस टंकी 500 में की जाए. यही मध्य प्रदेश में घोषणा की जाए.
एक यूजर ने लिखा- मामा मध्य प्रदेश में हमारे जैसे करोड़ों गरीब जनता को आपके किसी भी योजना का लाभ 18 सालो में एक रुपए का नहीं मिला.
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0