सुष्मिता ललित मोदी
दरअसल, पिछले साल सुष्मिता IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के साथ अफेयर को लेकर बेहद सुर्खियों में रही थीं। ललित मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार किया था। बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ बेक्रअप के कुछ ही समय बाद ललित मोदी के साथ अफेयर की खबरों के चलते सुष्मिता को बुरी तरह से ट्रोल भी किया था। लोगों ने उन्हें गोल्ड डिगर कहना शुरू कर दिया था। तब सुष्मिता ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब दिया था।
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने कहा था- मैंने हमेशा हीरे की खोज की है, सोने की नहीं…साथ ही मैं उन्हें अपने पैसे से खरीदना जानती हूं।
करीब एक महीने बाद ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपनी प्रोफाइल फोटो हटा थी। उन्होंने ट्विटर से एक्ट्रेस के साथ सभी फोटोज भी डिलीट कर दी थीं, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस और ललित मोदी का ब्रेकअप हो गया है। सुष्मिता और ललित मोदी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया।