प्रभास की नैया पार लगाएंगे एसएस राजामौली
साउथ के ‘रिबेल स्टार’ प्रभास एक अदद ब्लॉकबस्टर मूवी की दरकार में हैं। ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद उनकी तीन फिल्में (साहो, राधे श्याम, आदिपुरुष) रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में अगर उनकी अपकमिंग मूवीज का भी ऐसा ही हाल रहा तो करियर डांवाडोल हो जाएगा। यही वजह है कि प्रभास अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और अपने ‘लकीचार्म’ एसएस राजामौली की शरण में गए हैं। लकीचार्म इसलिए, क्योंकि राजामौली की ही दोनों फिल्मों (बाहुबली और बाहुबली 2) ने प्रभास के करियर को एक नई उड़ान दी थी और उन्हें पैन-इंडिया स्टार बना दिया था। अब खबर सामने आ रही है कि प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ में राजामौली कैमियो करेंगे। क्या इससे प्रभास की नैया पार लगेगी!