‘जवान’ की रिलीज से पहले चेहरा ढककर वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज के लिए एकदम तैयार है। ये फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। इससे पहले शाहरुख वैष्णो देवी के दरबार में कटरा, जम्मू पहुंचे। उन्होंने माता के दर्शन किए और अपनी फिल्म के लिए आशीर्वाद लिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शाहरुख पिछले साल दिसंबर महीने में भी वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे और इससे ठीक पहले वो उमराह करने भी गए थे।
सफेद टीशर्ट के ऊपर नीले रंग की हुडी पहने हैं। उन्होंने अपने चेहरे को हुडी की कैप और मास्क से ढका हुआ है। उनके आसपास काफी सिक्योरिटी मौजूद है। फिर भी आसपास के लोग उन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे हैं और कई सफल भी रहे। बताया जा रहा है कि SRK मंगलवार की रात को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे।