नाना पाटेकर पर निशाना
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर से नाना पाटेकर पर निशाना साधा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाना के बारे में सवाल पूछे जाने पर पहले तो एक्ट्रेस ने उनके बारे में बात करने से मना कर दिया पर फिर उन पर खूब तंज कसे।
मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तनुश्री से एक रिपोर्टर ने पूछा कि जिन लोगों ने आपका करियर खराब किया, आज उनका करियर सक्सेसफुल है और आपको कोई ऑफर नहीं मिल रहा..
इस पर तनुश्री ने बीच में ही टोकते हुए कहा, ‘हम उनके बारे में बात क्यों कर रहे हैं? नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री जैसे लोगों से अब मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैं उनके बारे में बात करके उन्हें पब्लिसिटी नहीं देना चाहती।’
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0