बहुत याद आएंगे उनके झूठ और उनकी घोषणाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सीहोर में विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सीएम शिवराज ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा भैया मिलेगा नहीं, जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा। शिवराज के इस बयान के राजनीतिक गलियारों में मायने निकाले जा रहे है। बता दें भाजपा की दूसरी तीन सूची जारी हो गई है। इसमें दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को टिकट दिया गया है। इसमें तीन नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार है। वहीं, सीएम शिवराज का तीन सूची में नाम नहीं आने से उनको लेकर तरह तरह के अटकलें लगाई जा रही है।
कमलनाथ ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। इस अवसर पर मीडिया के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जब चला जाऊंगा तब याद आऊंगा वाले बयान पर पूछे सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि बहुत याद आएंगे उनके झूठ और उनकी घोषणाएं। फिर लोग उनको बहुत याद करेंगे। वहीं, उज्जैन की घटना को लेकर पूछे सवाल पर पीसीसी चीफ ने कहा कि मध्य प्रदेश पूरे देश में कलंकित है। हजारों घटनाएं सामने नहीं आती। जो क्षेत्र, जिले और ब्लॉक में ही सीमित रह जाती है। कानून व्यवस्था चौपट हैं। यह अपना चौपट प्रदेश शिवराज जी ने बना दिया है।