चुनाव के लिए बस और कारों का अधिग्रहण कल से
विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर में बसों समेत प्राइवेट वाहनों का अधिग्रहण 14 नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा। भाई दूज के दौरान यह अधिग्रहण महिलाओं समेत परिवारों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। हालांकि, अफसरों का दावा है कि इस बार सिर्फ स्कूल और कॉलेज बसों के अलावा कार-ट्रकों को ही अधिग्रहित किया जाएगा। यात्री बसें मुक्त रहेंगी। गौरतलब है कि 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए हजारों पोलिंग दलों को बूथ पर भेजा और वापस लाया जाना है। इसमें ये बसें इस्तेमाल होंगी। सवाल यह है कि जो स्कूल 16 नवंबर से खुलने वाले थे, उस दिन क्या छुट्टी रहेगी? 18 नवंबर को स्कूल के लिए बसें वापस उपलब्ध हो पाएंगी या नहीं, इस पर भी संशय है क्योंकि देर रात तक ही पोलिंग पार्टियां को ड्राप करके बसें लौट पाएंगी।