शाम 4 बजे बड़ा गणपति से होगा शुरू मोदीजी का रोड शो
इंदौर में प्रियंका गांधी की ताबड़तोड़ दो सभा और एक रोड शो के बाद भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो तय किया है। 14 नवंबर को वे कई सीटें कवर करेंगे। भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के अनुसार मोदी का रोड शो शाम 4 बजे शुरू होगा, जो बड़ा गणपति से शुरू होकर राजबाडा पर खत्म होगा।
पीएम मोदी 14 नवंबर को इंदौर आएंगे। वे यहां 55 मिनट का रोड शो करेंगे। इसकी शुरुआत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के बड़ा गणपति मंदिर से होगी। जबकि इसका समापन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन के राजवाड़ा पर होगा। पहले पीएम मोदी पांच विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाले थे। लेकिन अब नए रूट के हिसाब से केवल तीन ही विधानसभा सीटें कवर हो सकेंगी। पीएम का यह रोड शो अब मात्र 55 मिनट का होगा। इसमें 10 मिनट ज्यादा रखे गए हैं।