24 घंटे में साढ़े तीन इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी
इंदौर शहर में 24 घंटे में साढ़े तीन इंच बारिश के बाद अब तक कुल 30 इंच बारिश दर्ज हो गई है। शहर का सामान्य बारिश का कोटा 37 इंच माना जाता है। इस हिसाब से 80% कोटा पूरा हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अभी एक-दो दिन तेज बारिश के आसार जताए हैं। यदि तेज बारिश हुई तो तीन-चार दिन में ही बारिश का कोटा पूरा हो सकता है।
इसके पूर्व शुक्रवार सुबह से हो रही तेज बारिश से सड़कों पर काफी पानी भर गया था। हालांकि दोपहर 12 बजे बारिश की गति धीमी हुई और फिर रिमझिम होती रही। इसके बाद सड़कों पर पानी की निकासी हुई। बीआरटीएस पर जहां लबालब पानी था वहां भरा पानी भी निकल गया। नगर निगम कंट्रोल रूम के अनुसार पिछले 24 घंटे में किसी भी बस्ती, मोहल्लों या घरों में पानी घुसने से हालात खराब होने की सूचना नहीं है। नगर निगम की टीमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।