देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का डांस चैलेंज
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने लोगों को चैलेंज दिया है कि वो भी इस गाने पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट करें। 6 जनवरी को उनका नया गाना ‘मूड बना लिया’ रिलीज हुआ है। इस गाने को खुद अमृता ने अपनी आवाज दी है।
रिलीज होने के बाद से इस गाने को 2.3 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। अब अमृता ने अपने सोशल मीडिया पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है और लिखा, ‘इस गाने पर हुक स्टेप कीजिए और गाने के हैशटैग के साथ खुद की रील बना कर हमें भी टैग करिए।
अमृता फडणवीस वैसे तो अपने आप को सोशल वर्कर और बैंकर बताती हैं, लेकिन सिंगिंग और डांसिंग में उनको काफी इंटरेस्ट है। वो अब तक कई गाने रिलीज कर चुकी हैं। उन्होंने ‘तेरी मेरी फिर से’, ‘बेतिया’, ‘वो तेरे प्यार का गम’, ‘शिव तांडव’ जैसे कई गाने गाएं हैं।
उनके गानों को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। हालांकि एक राजनेता की पत्नी होने के नाते कई बार इसके लिए ट्रोल भी कर दिया जाता है।