साजिद को देख फूट-फूटकर रोने लगीं फराह
रियलिटी शो बिग बॉस 16 में रविवार को हुए वीकेंड का वार एपिसोड में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान नजर आईं। शो में फराह अपने भाई साजिद खान से मिलने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं। इतने समय बाद भाई को देख फराह फूट-फूटकर कर रोने लगीं। फिर वो साजिद से कहने लगीं, ‘मम्मी तुम्हें देखकर बहुत गर्व महसूस कर रही हैं।’ इसके बाद वो बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट्स से भी मुलाकात करने लगीं और उनका मनोबल बढ़ाने लगीं। फैंस फराह के इस अंदाज को देखने के बाद उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0