महंगे बिके पठान के टिकट
पठान की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इस बीच रिलीज से पहले ही फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। पठान की मूवी टिकट्स के दाम आसमान छू रहे हैं, दिल्ली, गुरुग्राम समेत NCR में पठान की टिकट 1600 से 2400 रुपए के बीच बिक रहे हैं। लेकिन किंग खान के फैंस बड़े पर्दे पर उन्हें देखने के लिए हजारों रुपए देने के लिए तैयार हैं।
दिल्ली के कई मल्टीप्लेक्स में पठान का टिकट 2000 से 2200 रुपए तक बिक रहा है। मॉर्निंग शो के टिकट्स के दाम भी करीब 1000 रुपए हैं, वहीं इवनिंग और नाइट शो में टिकटों की कीमत और भी ज्यादा है। एडवांस बुकिंग के हिसाब से डाटा निकाला जाए तो फिल्म पहले दिन 18 करोड़ पहले ही जुटा चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर 150 से 200 करोड़ तक कमा सकती है।