सीएम साहब 50 लाख लो जिंदगी लौटा दो
इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में 36 लोगों की मौत से हर कोई गम और गुस्से में है। खासकर महिलाओं में इस अवैध निर्माण को लेकर आक्रोश है। लोग चाहते हैं कि इन मौतों के गुनहगार इस निर्माण को तोड़ दिया जाए। सिंधी कॉलोनी निवासी भावुकता चौहान ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह आए थे, बोले मुआवजा देंगे। मुझसे 50 लाख ले लो और हमारे लोगों की जिंदगी लौटा दो। मैंने कमलनाथ को बोला कि कुछ कर सकते हैं तो 13 दिन में इस मंदिर को हटवा दो। इस मंदिर की जब-जब घंटियां बजेंगी, हमें 36 लोगों की चींखें सुनाई देंगी। हालांकि, सोमवार सुबह अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई।
भावुकता चौहान बेहद भावुक दिखीं, वो गुस्से से लाल हो रही थीं। बोलीं- पहली बार देख रही हूं कि प्रशासन इतना निकम्मा भी हो सकता है। लोगों को पहले से पता था कि यहां बावड़ी का स्लैब कमजोर है। जानबूझकर ये हादसा कराया। अब 36 जिंदगियों की भरपाई कौन करेगा? हादसे के बाद पटेल नगर, सिंधी कॉलोनी, स्नेह नगर के स्थानीय लोगों से जो मदद बनी उन्होंने की। छह घंटे तक नगर निगम, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम तमाशबीन बनी रही। महू से जब सेना के लोग पहुंचे, तब जाकर बावड़ी में फंसे लोगों को निकाला जा सका।