मनोज प्राउड हिंदू हैं उनकी वाइफ शबाना प्राउड मुस्लिम हैं।
मनोज बाजपेयी ने हाल ही में अपनी इंटरफेथ मैरिज को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो कभी भी अपने घर पर रिलीजन को लेकर कोई चर्चा नहीं करते हैं। जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया तो उन्हें अपनी फैमिली से किसी तरह से विरोध का सामना नहीं करना पड़ा था।
मनोज के मुताबिक, वो एक प्राउड हिंदू हैं जबकि उनकी वाइफ शबाना भी एक प्राउड मुस्लिम हैं। दोनों के रिलेशनशिप में कभी धर्म आड़े नहीं आया। मनोज का कहना है कि वो और शबाना एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं का काफी सम्मान करते हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0