पुतिन के घर पर ड्रोन हमले की कोशिश
रूस ने आरोप लगाया है कि उसके राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमले की कोशिश की है। इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में रूस सरकार के हवाले से कहा गया है कि पुतिन बिल्कुल सुरक्षित हैं और अपना काम कर रह रहे हैं। उनके वर्क शेड्यूल में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एक बयान के मुताबिक क्रेमलिन पर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात ड्रोन से हमले किए गए। इसमें राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुतिन पूरी तरह महफूज हैं और उनके वर्क शेड्यूल में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया। हम इसे आतंकी हमला मान रहे हैं।
पुतिन के स्पोक्सपर्सन दिमित्री पेस्कोव ने कहा- जिस दौरान यह हमला किया गया, उस वक्त पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे। हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल, प्रेसिडेंट मॉस्को में अपने ऑफिशियल रेसिडेंस में मौजूद हैं और वहीं से काम कर रहे हैं।