प्रीति जिंटा ने US में
हाल ही में प्रीति जिंटा ने US में निक जोनस का कॉन्सर्ट अटेंड किया। इस कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं। प्रीति ने जोनस ब्रदर्स कॉन्सर्ट अटेंड की एक वीडियो क्लिप भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस दौरान प्रियंका ब्लैक कट-आउट ड्रेस में थीं। उन्होंने अपने बाल भी खुले रखे थे। प्रीति ब्लैक टॉप और रेड चेक स्कर्ट में दिखीं। दोनों ने साथ पिक्चर्स भी क्लिक कीं।
प्रीति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्या मजेदार शाम थी और जोनस ब्रदर्स को सुनने का बहुत अच्छा चांस था। उन्होंने प्रियंका को टैग भी किया और लिखा- बढ़िया होस्ट होने के लिए थैंक्स! उन्होंने निक जोनस को भी टैग किया और लिखा- आप दोनों ने बहुत बढ़िया परफॉर्म किया। मैं तो आपकी फैन हो गई। आगे के टूर के लिए ऑल द बेस्ट!